महराजगंज (रायबरेली)। जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक और महत्वाकांक्षी योजना ‘दस्तक’ जुलाई माह की पहली तारीख से आरम्भ होगी जिसमें आषा बहुएं घर घर जाकर बुखार की जांच करेंगी और जानकारी देंगी ताकि बुखार से किसी की मौत न हो सके। एक महीने के इस कार्यक्रम में आषा बहुंए प्रतिदिन 800 से 900 घरों का सर्वे करेंगी। जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी प्रतिभाग करेंगी जिससे की इस योजना का लाभ घर घर पहुंचाया जा सके।
बताते चलें कि आये दिन बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण लोगो की अज्ञानता है। इसीलिए प्रदेष के मुख्यमंत्री ने बुखार से हो रही मौतो को रोकने के लिए ‘दस्तक-’ योजना के तहत बुखार से हो रही मौतो की संख्या को कम करने का प्रयास किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक राधाकृष्णन ने बताया कि यह योजना 1 जुलाई से प्रारम्भ होगी जो पूरे माह चलेगी। प्लानिग इंचार्ज षिवकान्त तिवारी ने बताया कि डेंगू, चिकन गुनिया, दिमाकी बुखार, मलेरिया आदि बुखारों की जांच के लिए इस योजना के तहत 130 आषा बहुओं को ब्लाक के 53 गावों की जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें 24166 घर होगें और एक आषा बहू प्रतिदिन 858 घरों का भ्रमण कर बुखार के बारे में जानकारी देंगी व जांच करेंगी। यदि किसी को तीन दिन से अधिक बुखार आता है तो उसे 108 से अस्पताल लाया जायेगा और उसकी सम्पूर्ण जांच व इलाज निःषुल्क किया जायेगा। श्री तिवारी ने बताया कि इसमें सहयोग के लिए 157 मात्र समूहों की बैठक की गयी है जिसमें 24290 महिलाएं भी शामिल होगी जो कि आषा बहुओं की सहायता करेगी। साथ ही 813 स्वयं सहायता समूह से भी सहयोग लिया जा सकता है। यही नही लोगों को पानी की साफ सफाई के बारे में भी जानकारी दी जायेगी साथ ही दूषित पानी को साफ करने के लिए दवाएं भी वितरित की जायेगी। जिसकी निगरानी सुपरवाइजर के रूप में ए एन एम करेंगी। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर कमल प्रकाष, संचारी आर एन सिंह, ए आर ओ बंष बहादुर यादव , प्राची कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट