जेतुवा ग्राम सभा मे मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

86

रायबरेली-अमावा ब्लाक के जेतुवा ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के सौजन्य से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । मेडिकल कैंप उर्जित हॉस्पिटल के स्टाफ व डॉक्टरों के द्वारा संपन्न किया गया।
आज दिनांक 21 नवंबर दिन रविवार को ग्राम प्रधान तेज बहादुर व प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में लोगों का निरीक्षण अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम ऊर्जित हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुनील वर्मा, डॉक्टर नीतीश कुमार गुप्ता ,डॉ केएन चक्रवर्ती, मैनेजर राकेश यादव, अमित कुमार, अंकित कुमार, शिवपुरा, अर्चना यादव ,सरफराज आदि लोगों ने मिलकर लोगों का इलाज किया । इस कैंप में खून जांच ,फेफड़े की जांच ,शुगर जांच ,आर्थो जांच ,ऑक्सीजन की जांच करके लोगों को दवाएं भी उपलब्ध कराई गई । इस कार्यक्रम में लगभग 130 मरीज देखे गए। जिनको पर्चा बनवा कर दवाएं भी लिखी गई और उपलब्ध कराई गई । इस मौके पर मो0 सफर, मो0 शाबान, तेजा , स्माइल, कल्पना ,राजेश्वरी, रामकुमार, नरेंद्र ,राम सागर गुप्ता आदि लोगों ने इलाज कराया।

मनीष मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुरानी रंजिश में दो पक्षों में चटकी लाठियां
Next articleविद्यालय परिसर की अराजकतत्वों ने गिराई बाउंड्री वाल