जेब कतरे को जेब से पैसे निकालते किसानों ने रंगे हाथ दबोचा

344

इससे पूर्व कई बार सब्जी मंडी में किसानों व व्यापारियों को बना चुका है निशाना

ऊंचाहार रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के बटोही रेस्टोरेंट के पास स्थित सब्जी मंडी परिसर में व्यापारी के जेब से पैसे निकालते एक जेब कतरे को किसानों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते से सब्जी मंडी में किसानों व सब्जी खरीदने आने वाले व्यापारियों की जेबों से पैसे चोरी हो रहे थे बीते 23 मार्च को
धनकेश पुत्र जिया लाल निवासी मियांपुर बाबूगंज थोक सब्जी खरीदने सब्जी मंडी आया हुआ था सब्जी खरीदते समय उसके 35 00 रुपए जेबकतरे द्वारा निकाल लिए गए साथ ही मोतीलाल पुत्र महाराज दीन निवासी चंदई जियायक गदागंज के 1390 रुपए जेब से निकाल लिए गए जब यह जानकारी सब्जी का मंडी कार्यालय में दी गई तो सब्जी मंडी संचालक व व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने सभी व्यापारियों को एकत्रित कर माइक द्वारा एनाउसमेंट किया कर सभी व्यापारियों व किसानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे वहीं शनिवार मुन्नालाल पुत्र बैजनाथ पटेल खोचकला पुर खीरा बेचने सब्जी मंडी आया हुआ था उसके बिक्री के जेब में रखे 2340 रुपए चोरी हो गए इसके बाद लगभग 8:30 बजे एक बार फिर धनकेश निवासी मियां पुर सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहा था तभी पीछे से एक युवक आया और उसके जेब के सामने झोला लगा दिया और जैसे ही जेब के अंदर हाथ डाला वैसे ही किसान ने उसको धर दबोचा किसान ने बताया कि यही युवक बीते 23 मार्च को भी जिस दिन हमारे 3500 रूपए चोरी हुए थे उस दिन हमारे आगे पीछे घूम रहा था साथ ही युवक ने बताया कि मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य द्वारा 2 दिन पूर्व सचेत किया गया था सचेत रहने के कारण आज जेबकतरे को पकड़ लिया मंडी संचालक द्वारा मामले की सूचना डायल 112 को दी गई पुलिस युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleटीबी रोग के समूल खात्मे के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने ली शपथ
Next articleअवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार