जे ई के निर्देशन में बिजली उपभोक्ताओं के चेक हुए बिल,चार लोगों के कटे कनेक्शन

51

परशदेपुर/रायबरेली– नगर पंचायत परशदेपुर में बिजली विभाग ने परशदेपुर पावर हाउस के जेई राजेश कुमार के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ नगर पंचायत परशदेपुर के वार्ड न 1 महाबीरन में बिजली के कनेक्शन चेक किया। बताते चले कि बिजली विभाग में बकाया वसूली अभियान के तहत परशदेपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने लाइनमैनों और कर्मचारियों के साथ बकाया बिजली बिल की चेकिंग की जिसमे जिनका बिजली का बिल ज़्यादा हो गया था उनका कनेक्शन मौके पर काट दिया गया।जेई राजेश कुमार ने बताया कि शासन ने बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना की स्कीम लागू की है जिसमे बकाया बिल पर ब्याज पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। जगह जगह कैप्म लगा कर बिजली विभाग द्वारा लोगो को बताया जा रहा है। इसके अलावा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जिनका बिल अधिक था उनका बिल चेक करा गया। लगभग 25 कनेक्शन की जांच की गई है जिसमे कुछ लोगो ने तो मौके पर बकाया जमा कर दिया और 4 लोगो का बकाया अधिक था जिसके कारण उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं।जिनका कनेक्शन काटा गया है उनको बता दिया गया है कि बिना बिल जमा किये कनेक्शन कर लिया तो आगे मुक़दमा लिखवा कर कार्यवाही करी जायेगी।चेकिंग करने वाली टीम में टीजी 2 शशि भूषण सिंह, लाइनमैन आशीष कुमार, राम सुमेर, हरिकेश नारायण, हंस राज आदि मौजूद थे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleनगर अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
Next articleआज से इन मोहल्लों में गर्मी से क्यों बेहाल होना पड़ेगा आम जनमानस को