जैक्स विश चैरिटी ने जानवरो के लिए रखवाए प्याऊ हौद

126

भीषण गर्मी में प्यासी जानवरों के लिए वरदान साबित होंगे प्याऊ हौद

रायबरेली। भीषण गर्मी में जहां आम जनजीवन प्रभावित होता है जानवर पानी के लिए मारे-मारे फिरते है वह नाले का गंदा पानी पीते हैं जिनसे उनकी तबीयत तो भी करती ही है वह मौत की आगोश में भी समा जाते हैं। इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए आज जैक्स विश चैरिटी ने जनपद के कोने-कोने में 50 हौद रखवाए जिसकी शुरुवात रतापुर से हुई। त्रिपुला चौराहे पर फीता काट कर गाड़ी को रवाना किया गया जिसमें जैक्स विश चैरिटी के कोऑर्डिनेटर के साथ जैक्स विश के फाउंडर अर्पित यादव मौजूद थे उन्होंने बताया इस दौर में हमारे कोऑर्डिनेटर जो मुख्यतः हाइस्कूल से लेकर इंटर के छात्र जो खाली समय में चैरिटी में अपना समय देते हैं जिसकी वजह से जनपद में घायल पड़े जानवरो का उपचार किया जाता है जिस में मुख्य भूमिका निभाते हैं चैरिटी में डोनेशन करने वाली जनपद की जनता प्रमुख भूमिका निभाती है। जैक्स विश चैरिटी में सभी कोऑर्डिनेटर तथा अर्पित यादव 2 सालों से घायल बेजुबान जानवरों की मदद करते आए हैं उन्होंने अब तक लगभग 500 जानवरों का उपचार किया है। उनके इस काम के चलते उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

जनपद के 50 पॉइंट पर रखवाए गए हौद, नगरवासी करेंगे पूरा सहयोग जैक्स विश चैरिटी को शुरू करने वाले अर्पित यादव बताते हैं उन्होंने जनपद के कोने कोने में 50 पॉइंट हौद रखवाये है जो ऐसे नागरिकों या फिर दुकानदारों के घर में रखें गए हैं जो इन हौद की देखभाल किया करेंगे नियमित रूप से इन हौद में पानी भरेंगे जिससे प्यासे जानवर पानी पी सकें। अर्पित यादव ने बताया लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कि वह पानी को सहेज कर रखे क्योकि जल ही जीवन है इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने हौद पर पेंटिंग करके संदेश दिया है जिससे लोग जागरूक हो उन्होंने बताया गर्मी के इस मौसम में जानवर गंदा पानी पी रहे हैं जिससे वह बीमार पड़ रहे हैं जहां तक हो सके घर के सामने जानवरों की पीने की व्यवस्था करें जिससे जानवर के साथ-साथ पंछियों को भी लाभ होगा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान आर्यन पाठक, प्रतीक, कृष्ण श्रीवास्तव, गणेश, अभय, अकबर समेत लगभग 30 कोऑर्डिनेटर की टीम मौजूद थी जिन्होंने पूरे जनपद में घूम-घूम कर हौद को विभिन्न नगरों में चिन्हित जगहों पर रखवाया गया है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleट्रक व कार में हुई भीषण भिड़न्त, दो की मौत
Next articleसदर कोतवाली पुलिस की धरपकड़ अभियान से अपराधियों में खौफ