टंकी की मोटर खराब 50 हजार आबादी पर छाया जल का संकट

37

लडलमऊ रायबरेली – नगर पंचायत डलमऊ की पेयजल योजना की विद्युत मोटर एक बार फिर खराब हो जाने के कारण नगर पंचायत की 11 वार्डों की लगभग 50000 की आबादी में सैकड़ों कनेक्शन धारियों के परिवार में पेयजल का संकट छा गया है वही नगर पंचायत के आला अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया जा रहा है
नगर पंचायत डलमऊ की मियां टोला के पास स्थित पेयजल योजना पानी टंकी की मोटर फिर से 2 दिन पूर्व जल जाने के कारण नगर पंचायत के 11 वार्डो में सैकड़ों की संख्या में पानी कनेक्शन धारियों के परिवार में पेयजल का संकट छा गए हैं गुरुवार को योजना के नलकूप की मोटर जल गई थी जिसकी मरम्मत नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा दुरुस्त कराई गई थी लेकिन कुछ घंटे चलने के बाद ही विद्युत मोटर में फिर से खराबी आ जाने के कारण पिछले लगभग 48 घंटों से पेयजल संकट छाया हुआ है कस्बे के विनीत कुमार अशोक कुमार मनोज कुमार रामकृष्ण बबलू करुणा शंकर आदि के साथ अन्य कस्बा वासियों ने बताया कि डलमऊ पेयजल योजना में प्राया तरह-तरह की समस्या उत्पन्न हो जाने के कारण वर्ष में कई बार पेयजल आपूर्ति का संकट छा जाता है और जिसे बहाल करने में कई दिन लग जाते हैं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को विद्युत मोटर में खराबी आने के कारण पेयजल आपूर्ति बंद थी जिसे कुछ घंटों बाद दुरुस्त कराए गए लेकिन फिर तकनीकी खराबी आ जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित है जिसे जल्द ही ठीक करा कर पेयजल आपूर्ति बहाल कराई जाएगी ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत दो घायल
Next articleविजय कुमार होंगे डलमऊ के नए एसडीएम