टूटी रेलिंग दे रही हादसों को दावत,जिम्मेदार मौन

42

महराजगंज रायबरेली- दुसौती महराजगंज मार्ग पर दुसौती चौराहे से एक किलोमीटर पहले ईसापुर पुल की टूटी हई रेलिंग हादसों दे रही दावत हो चुके है कई एक्सीडेंट विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है पुल नही लगा कोई चेतावनी बोर्ड जिससे होती रहती है अधिक दुर्घटनाएं बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ईसापुर पुल जो दुसौती महराजगंज मार्ग पर पड़ता है क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण इसपर दिनभर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है नहर पर बना पुल अंधा मोड़ एवं पुल से ही कई मार्ग जाते हैं पुल तिराहे की तरह है जिसपर हमेशा लोग चलते रहते है टूटी हुई रेलिंग की वजह से पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं घट चुकी है लेकिन आज तक सम्बंधित विभाग ने पुल की रेलिंग बनवाना उचित नहीं समझा जिससे हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है एवं कोई चेतावनी बोर्ड ना लगे होने कारण यात्रियों को पता ही नहीं चलता की रेलिंग टूटी हुई है ईसापुर निवासी राधेश्याम ने बताया टूटी हुई रेलिंग के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी है चेतावनी बोर्ड भी नही लगवाया गया जिससे दुर्घटनाएं घटती रहती है लेकिन अभी तक पुल पर ध्यान नही दिया गया राधेश्याम ने पुल की रेलिंग सही काराने की मांग की प्रभुदयाल भगवानदीन का पुरवा निवासी ने बताया टूटी हुई रेलिंग की वजह से आये दिन हादसें होते रहते प्रभुदयाल ने शासन से पुल को सही काराने की मांग की।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदिन को लौटी बारात रात में मचा कोहराम बाल – बाल बचे लोग
Next articleदीवार गिरने से मासूम सहित महिला गम्भीर रूप से घायल