टॉप 10 अपराधी नफीस घोषी की 60 लाख की अकूत संपत्ति जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कुर्क

866

सलोन रायबरेली-सलोन कोतवाली के टॉप 10 अपराधी नफीस घोषी पुत्र वसीर घोषी निवासी छोटा घोसियाना की सम्पत्ति हुई कुर्क,अपराध जगत से कमाई गई अकूत सम्पत्ति को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेश के बाद किया गया कुर्क,कुर्क किये गए मकान की कीमत 60लाख रुपये बताई जा रही है,

उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा,सीओ अमित सिंह और कोतवाल सजंय त्यागी की मौजूदगी ने ढोल नगाड़ा बजाकर की गई सम्पत्ति कुर्क,बड़ी संख्या में मौजूद रहे पुलिस कर्मी।
अपराधी नफीस घोषी पर लगभग 1 दर्जन आपराधिक मुकदमे है दर्ज,कोतवाली क्षेत्र का शातिर अपराधी है नफीस घोषी,हाल ही में अभियुक्त को सलोन पुलिस ने पकड़कर भेजा था जेल,वही सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करके खड़ी की थी अपराध की इमारत।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleघायल कावड़ियो के लिए मसीहा बने सलोन कोतवाल
Next articleपीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन