रायबरेली-टीचर को भगवान का दर्जा दिया जाता है जब वही टीचर छात्रों के साथ हैवानियत की हदें पार कर दे तो सवाल उठना लाजमी है। ताजा मामला रायबरेली से सामने आ रहा है जहां ट्यूशन पढ़ने गए दो मासूमो पर टीचर का थर्ड डिग्री टार्चर देखने को मिला पहले छात्रों को जमकर पीटा और बाद में सिगरेट से छात्रों के हाथ गला व कान को जला दिया। पीड़ित छात्रों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की और मौके पहुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।
दरअसल रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर के रहने वाले विकास व राज जो कि कक्षा 4 व 6 के छात्र है दोनो मासूम पड़ोस में ही रहने वाली शिक्षिका सुनीता श्रीवस्तब के यहां ट्यूशन पढ़ने जाते है। छात्रों की माने तो जब वह कल ट्यूशन पढ़ने गए तो मामूली बात पर शिक्षिका ने पहले दोनो छात्रों को जमकर पीटा और फिर सिगरेट से छात्रों के कान गले व हाथ को जला दिया। पीड़ित के परिजनों को जब छात्रों का दर्द दिखा तो फौरन उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके ओर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही जब आरोप शिक्षिका से उसके द्वारा दी गई थर्ड डिग्री टार्चर के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने पूरी घटना को निराधार बताया और कहा कि मेरे द्वारा कुछ भी नही किया गया है छात्र खेल खेल में गिरे है जिससे उन्हें चोटें आई हुई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट