ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

219

रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपाल गंज मजरे हसनगंज में ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची बछरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खैरुन्निसा (50) पत्नी वारिस अली प्रातः सुबह लखनऊ दवाखाना में काम करने के लिए लखनऊ- इलाहाबाद राजमार्ग पर सड़क किनारे इंतजार कर रही थी। तभी रायबरेली के तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे खैरुन्निसा को तेज रफ्तार ट्रक घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। सड़क किनारे देख रहे ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके चलते चालक बल्दी खेड़ा गांव के निकट ट्रक को छोड़कर मौके से भाग निकला। जानकारी मिलते ही 100 नंबर पुलिस, एनएचआई एंबुलेंस और बछरावां पुलिस हमराही के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने ट्रक के परिचालक को पूछतांछ के लिए ट्रक सहित थाने ले आई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक वारसी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पुत्री रो-रोकर कह रही थी, कि निकाह के पहले ही अम्मी का साया सर से उठ गया। अम्मी कहती थी कि बिटिया का निकाह बड़ी धूमधाम के साथ करेंगे। मृतक खैरुन्निसा के पति का स्वर्गवास बीते पांच वर्ष पूर्व हो चुका था जिसके चलते पूरे परिवार का पालन पोषण का जिम्मा खैरुन्निसा अपने कंधों पर उठाकर चलती थी और जिसके लिए लखनऊ के निजी दवाखाना में काम करके परिवार का पालन पोषण करती थी।

Previous articleजुमले बने हुए हैं भाजपा के वादे: षिवेन्द्र श्रीवास्तव
Next articleढेकवा गांव में निगरानी समितियों का पहरा