ट्रैक्टर ने चार को कुचला, दो की मौत

291

रायबरेली/ऊंचाहार। तेज रफ्तार अनितंत्रित ट्रैक्टर सडक़ पर मौत बनकर दौड़ा, और उसने चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर जबकि एक अधेड़ की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के उमरन से सराय अख्तियार जाने वाले मार्ग पर कमालपुर के पास हुआ। एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था।   कमालपुर गांव के पास स्थित पुल के पास श्यामलाल (55) पुत्र पराग निवासी गांव स्थान थाना नवाबगंज जिला प्रतापगढ़ अपनी बाइक सडक़ के किनारे खड़ी करके लघुशंका कर रहे थे। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सबसे पहले इनको टक्कर मारी, उसके बाद बगल में कक्षा तीन का छात्र शुभम पुत्र विजय निवासी धनेही खड़ा था, उसको भी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। थोड़ी दूर आगे दो महिलाए सुमन (40) पत्नी रमाकांत निवासी गांव मवई और तारा देवी (40) पत्नी अवधेश कुमार निवासी गांव मवई उमरन बाजार से खरीदारी करके वापस घर जा रही थी। ट्रैक्टर ने दोनों महिलाओं को भी कुचल दिया। एक के बाद एक लोगों को कुचलता हुआ ट्रैक्टर आगे बढ़ रहा था। तो लोगों ने उसको घेर कर रोका। उधर ट्रैक्टर से दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में सुमन की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अन्य सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान श्यामलाल ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर व उसके चालक को हिरासत में लिया है। घायलों को सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Previous articleजेई के विरूद्ध व्यापारियों में आक्रोश
Next articleडम्फर की टक्कर से युवक की मौत