ट्रैक्टर सहित ड्राइवर व मजदूर का अपहरण करने वाला गिरफ्तार

112

रायबरेली। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सरेनी और गदागंज थाने द्वारा किए गए गुडवर्कों का खुलासा करते हुए बताया कि सरेनी में जहां पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं गदागंज पुलिस ने अपहरण की घटना का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि बुधवार को लालगंज थाना क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा निवासी शोभित मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा ने सरेनी थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक एचएफ-डीलक्स से सरेनी बाजार आया था। बाइक संख्या यूपी-33, एएम-3770 हेयर कटिंग सैलून के पास खड़ी करके शेविंग कराने लगा। इसी बीच किसी ने बाइक पार कर दी। सरेनी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने तहकीकात करते हुए लखनापुर थाना सरेनी अतुल तिवारी पुत्र संत तिवारी को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। दूसरी घटना में पांच फरवरी को गदागंज थाना क्षेत्र के कोल्हा बूढऩपुर मजरे हमीरपुर निवासी प्रेमशंकर पुत्र भागीरथ यादव ने तहरीर देकर बताया कि उनकी धमधमा में सीमेन्ट-सरिया की दुकान है। पांच फरवरी की रात लगभग आठ बजे ज्वाला उर्फ दीपेन्द्र पुत्र अजीत यादव व कल्लूू उर्फ अजय पुत्र राम उचित शर्मा निवासी पूरे ठकुरन मजरे गदागंज दुकान पर आए और दुकान पर काम करने वाले मेरे लेबर दिनेश पुत्र कुंवारे निवासी माफी मजरे कुरौली बुधकर व ड्राईवर कल्लूू पुत्र दर्शन निवासी पूरे सुबेदार मजरे धूता को टै्रक्टर संख्या यूपी-33, एएन-9236 सहित अपहरण कर ले गए। उस समय थाने पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज राज शरद ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मुखबिर की सूचना पर एक ईंट भट्ठे से कल्लू उर्फ   अजय को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ज्वाला उर्फ  दीपेन्द्र भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस चोरी का टै्रक्टर और अपहरण किए गए दोनों व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह भी मौजूद रहे।

Previous articleयुवक का शव मिलने से मचा हडक़ंप
Next articleआरूषी मिश्रा ने किया जिले का नाम रोशन