डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारी सुरु पार्किंग स्थलों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

193

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं विगत दिनों उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ तहसील सभागार डलमऊ में एक बैठक आयोजित की थी जिसमे सभी विभागों से कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा था शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ ने कार्तिक पूर्णिमा मेला में बनने वाले पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया एवं उनकी तैयारियों का जायजा लिया विदित हो कि कार्तिक पूर्णिमा मेला में धानुका पुरवा पाखरौली डलमऊ एहार सहित कई जगहों पर कार्तिक पूर्णिमा मेला में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जाती है जिससे वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से व्यवस्थित खड़ा कराया जाए और मेले में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो निरीक्षण के दौरान उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ एवं यो अमित कुमार सिंह भी उपस्थित रहे पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई आने जाने की रास्ता आदि की व्यवस्था के संबंध में उप जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए ।
विगत 21 सितंबर को उपजिलाधिकारी डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों के संदर्भ में सभी सभी विभागों से कार्य योजना तैयार कर नगर पंचायत को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था किंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी विभाग में कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की है जिस के संबंध में पुणे आगामी 14 अक्टूबर को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार डलमऊ में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजहरीले जन्तु के काटने से महिला की मौत
Next articleडिप्टी एसपी पद पर आरुषि का हुआ चयन