डलमऊ का कृषि मेला अगली बार होगा प्रांतीय मेला -अवधेश सिंह

102

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ के ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले में कृषि विभाग द्वारा पहली बार लगाई गई प्रदर्शनी में किसानों द्वारा लाखों रुपए की कृषि यंत्र खरीदे गए जिसका बृहस्पतिवार को समापन किया गया विराट कृषि मेला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बताया कि डलमऊ कार्तिक पूर्णिमा के दौरान लगने वाले विराट कृषि मेला को प्रांतीय मेला घोषित करने की सरकार से अनुरोध किया जाएगा सरकार की मंशा के अनुसार किसान की दोगुनी आय करने के वास्ते ऐसे महत्वपूर्ण मेले के आयोजन से जिले व क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा इस मेले में मुख्य आयोजक एचएन सिंह उप कृषि निदेशक ने बताया कि मेले में किसानों द्वारा लाखों के कृषि यंत्र खरीदे गए जिसमें जिन किसानों ने 1500000 की कृषि यंत्र खरीदे हैं उनको सरकार द्वारा 1200000 की सब्सिडी दी जाएगी जोकि कुछ ही महीनों में उनके खाते में पैसा आ जाएगा ।

मेले में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बछरावां विधायक राम नरेश रावत ने मेले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को तरह-तरह की योजनाएं दी जा रही हैं जिन के विषय में अधिकतर किसानों को इसकी जानकारी ना मिलने के कारण किसान इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं क्षेत्रों में ऐसे मिले लगने से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे किसान उसका पूरा लाभ उठा पाएंगे इस अवसर पर डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष डलमऊ घनश्याम जायसवाल उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभय राज गुप्ता भूमि संरक्षण अधिकारी रामप्रताप गुप्ता सलाहकार दिनेश पाल समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
Next articleसर्वधर्म समभाव तथा सामाजिक समरसता के साथ जिलाधिकारी ने 242 जोड़ों को आशीर्वाद व 20 मुस्लिम जोडों का निकाह उनके रीति रिवाजों से सम्पन्न कराया