डलमऊ कि तर्ज पर महराजगंज से भी साफ होगा अतिक्रमण

230

महराजगंज (रायबरेली)। नवागन्तुक क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने चार्ज लेते ही क्षेत्र की समस्याओं पर तेजी से नजर डालनी शुरू कर दी है जिसके तहत उन्होने सबसे पहले कस्बे में अतिक्रमण फैलाने वालों पर सिंकजा कसने की बात कही। श्री सिंह ने नगर पचंायत के अधिषाषी अधिकारी पवन किषोर मौर्य व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह से वार्ता कर जल्द से जल्द पूरे नगर में अतिक्रमण हटावाने की व्यवस्था कराये जाने पर चर्चा की।

अपनी कार्यषैली व कार्यकुषलता के लिए लोक प्रिय क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह जहां भी रहे उन्होने वहाँ की पुलिस व न्याय व्यवस्था के अलावां आम जनता की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुलझाने का भरसक प्रयास किया है। जिससे उनकी छवि जनता के बीच हमेषा एक न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में रही। महराजगंज पद भार ग्रहण करते ही उन्होने कस्बे में बढ़ रहे जाम आदि को देखते हुए सबसे पहले नगर में फैले अतिक्रमणकारियों पर सिकंजा कसने का मन बनाया है, साथ ही कस्बे में नाले नालियों को पाट कर कब्जा करने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए उन्होने तहसीलदार विनोद कुमार सिंह व नगर पंचायत के अधिषाषी अधिकारी पवन किषोर मौर्य से वार्ता किया और जल्द से जल्द नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाये जाने की बात कही है। बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर हमेषा ही डलमऊ क्षेत्र भयंकर जाम से गुजर रही थी लेकिन क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह की कार्यकुषलता के चलते वहां से जाम की स्थिति पूर्ण रूप से समाप्त हो सकी थी वैसी ही कार्यकुषलता की आस महराजगंज की जनता को भी है।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमौत को दावत दे रहा पिण्डारी कला में टूटा हुआ पुल
Next articleबछरावां विधायक ने बांटे ज्योना में निःषुल्क किताबे व ड्रेस