डलमऊ के गंगा घाट होंगे अब हाईटेक, लगेंगी ये चीज

191

वाईफाई से लैस होंगे डलमऊ के गंगा घाट

डलमऊ (रायबरेली)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे योजना के अंतर्गत डलमऊ के गंगा घाट वाईफाई से लैस होंगे इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश गौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ने पीएम को अवगत कराया है कि नगर पंचायत डलमऊ गंगा के पावन तट पर बसा हुआ है यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं विभिन्न जनपदों से पर्यटक गंगा स्नान करने हेतु आते डलमऊ गंगा तट पर भारत सरकार की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 5 घाटों का नव निर्माण एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया गया जिसे देखने के लिए जनपद ही नहीं बल्कि जनपद अन्य जनपदों के पर्यटक सरकार द्वारा किए जा रहे गंगा स्वच्छता के प्रयासों से बदल रहे घाटों की सूरत को देखने के लिए आते हैं किंतु आने वाले पर्यटकों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यटन स्थलों पर वाईफाई की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है साथ ही अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में डलमऊ नगर पंचायत में ओपन जिम बनवाए जाने का भी अनुरोध किया अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र के युवाओं को अपनी सेहत और स्वास्थ्य के लिए दैनिक व्यायाम के लिए सड़कों का सहारा लेना पड़ता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती यदि नगर पंचायत में ओपन जिम बन जाए तो युवाओं को काफी सुविधा होगी।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइस सड़क पर पैदल नहीं चल सकता इंसान
Next articleयातायात जागरूकता का चलाया गया अभियान