डलमऊ के विभिन्न घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

60

डलमऊ (रायबरेली)। माँ गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाने के लिए गंगा तट पर विभिन्न घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया बताते चलें कि प्रत्येक रविवार को डलमऊ के कार सेवकों द्वारा निरंतर घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है तथा स्वच्छ गंगा की जल धारा के संकल्प को लेकर निरंतर 32 माह से चल रहे इस गंगा स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को डलमऊ के संकट मोचन घाट व गऊ घाट पर चलाया गया । बीते 32 वर्ष पूर्व महामण्ड़ेश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि बड़ा मठ डलमऊ के नेतृत्व में शुरु हुए गंगा स्वच्छता अभियान से गंगा घाट स्वच्छ व साफ सुथरे होने लगे हैं गंगा तट पर हर रविवार को गंगा कारसेवक एकत्रित होकर मां गंगे को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं रविवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने व डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ केे नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला कर घाट पर उगे खरपतवार व गंगा की धारा से दूषित सामाग्री व बाहर फैले हुए खरपतवार को एकत्रित किया गया जिसे नगर पंचायत कर्मियों ने निस्तारित किया । इस अवसर पर डलमऊ बड़ा मठ के व्रम्हचारी दिव्या नन्द गिरि, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ,सोहराब अली, गुड्डू , गुड्डू हांडा , सोनू मिश्रा,करुल निषाद व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ संपन्न
Next articleहर्षवर्धन अवस्थी ने वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में हिस्ट्री ऑनर्स की उपाधि हासिल करी