डलमऊ के सभासदो ने डी एम को सौंपा ज्ञापन

40

डलमऊ रायबरेली – सभासदों ने पीएम आवास की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का निदान कराए जाने की मांग की सोमवार को नगर पंचायत के सभासदों ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना को ज्ञापन देकर बताया कि डलमऊ नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1383 आवास स्वीकृत हुवे है। जिसमें 176 आवास पूर्व निर्मित हुए हैं, शेष आवास आधे अधूरे पड़े हुए हैं। जिसमें कुछ लाभार्थियों को पहली किस्त मिल चुकी है उक्त लाभार्थियों को यदि बारिश से पहले पैसा ना दिलाया गया तो गरीबों को खुले में ही रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंध में कई बार उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव को नगर पंचायत डलमऊ के माध्यम से समस्या से अवगत कराया गया परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। इस मौके पर विनोद निषाद, माधवेन्द्र मिश्रा, जावेद खान, शिव प्रसाद साहू सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबी आर सी में मास्क व सोशल डिस्टेंसिग की उड़ाई जा रही धज्जियां
Next articleपति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने कोतवाली में लगाई न्याय की गुहार