डलमऊ महोत्सव में कलाकारों ने मचाया धूम

66

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ महोत्सव में लोकगीत और लोकनृत्य के माध्यम से दूरदराज से आए कलाकारों ने बृहस्पतिवार को धूम मचा दिया और वहां पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया बताते चलें कि डलमऊ ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा के दौरान डलमऊ कस्बे में नगर पंचायत डलमऊ द्वारा लगाए गए डलमऊ महोत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय विद्यालयों व दूरदराज से आए हुए कलाकारों ने लोकगीत व लोक नृत्य के माध्यम से वहां पर उपस्थित जनता को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया डलमऊ महोत्सव में माया देवी इंटर कॉलेज डलमऊ के छात्रों छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य , अनुज श्रीवास्तव एंड पार्टी लखनऊ द्वारा लोकगीत , अंकित राज ग्रुप बरेली द्वारा मोरनी नृत्य , ग्रामीण लोक कला मंच बाराबंकी सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादूगर अरुण प्रताप बांदा द्वारा जादू की कला , प्रतिभा एंड पार्टी अंबेडकरनगर द्वारा लोक संगीत, अजय तिवारी प्रयागराज द्वारा लोकनृत्य , श्रुति गुप्ता एंड पार्टी द्वारा लोक नृत्य व लोकगीत , जितेंद्र जीत लखनऊ द्वारा लोकगीत , सुशील श्रेष्ठ बदायूं द्वारा लोक संगीत आदि दूरदराज से आए कलाकारों ने अपनी कला को प्रस्तुत कर डलमऊ महोत्सव मैं जलवा बिखेरा डलमऊ महोत्सव में पिछले कई दिनों से प्रत्येक शाम कलाकारों द्वारा अपनी अपनी कला को दिखाकर अपनी प्रतिभा को दूर-दूर तक बिखेर रहे हैं डलमऊ महोत्सव में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग आकर प्रदर्शनी में खरीदारी कर व डलमऊ महोत्सव का आनंद लेते हैं ।

अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर, हालत गम्भीर
Next articleऔर जब बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य के सामने ही चालू हो गई तोड़फोड़