डायल 100 ,इनोवा कार में भीषण भिड़न्त,आधा दर्जन लोग हुए घायल

209

खीरों (रायबरेली)। कानपुर से रायबरेली जा रही बारात में बारातियों की एक इनोवा कार रायबरेली कानपुर राजमार्ग के निहस्था गांव के पास डायल हंड्रेड की बोलेरो से भिड़ गई जिसमें इनोवा कार में सवार कई लोग घायल हो गए जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरों तथा लालगंज भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार पनकी कानपुर से रायबरेली के सूरज कुंडा एक बारात जा रही थी जिसमें बारातियों को लेकर एक इनोवा कार यूपी 78 एजेड 6858 भी शामिल थी कार जैसे ही रायबरेली कानपुर राजमार्ग के निहस्था गांव के पास पहुंची अभी डायल हंड्रेड बोलेरो 1760 ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही अफरा-तफरी मच गई स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बरखा,संजय,कुणाल को खीरों लेकर आए बाकी किशन,शिवम सहित अन्य घायलों को लालगंज सीएचसी भिजवाया गया।खीरों अस्पताल में भर्ती बरखा ने बताया कि इनोवा में नौ लोग सवार थे।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मैं एक ड्यूटी में हूं जबकि थाने में मौजूद एसएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि सभी घायल ठीक है औए इलाज चल रहा है।

डायल हंड्रेड की गाड़ी से हो चुकी कई घटनाएं।
खीरों,रायबरेली।गौरतलब है कि खीरों थाने को मिली डायल हंड्रेड की गाड़ियों से कई बार भी और घटनाएं हो चुकी हैं बीते कुछ दिनों पहले ही कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अस्पताल से आ रही बोलेरो ने युवक की बाइक को भी टक्कर मारी थी जिसमे बाइक सवार घायल हुआ था लेकिन बाद में समझौता हो गया था।

अनुज मौर्य /धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट

Previous articleजब अचानक छतोह ब्लॉक पहुँच गए सांसद राहुल गांधी
Next articleअब किसानों को सीधे बैंक खाते में मिलेगी उर्वरक सब्सिडी, सरकार ने शुरू की पहल