महराजगंज (रायबरेली)। तेज तर्रार एसडीएम ने क्षेत्र के मान्यता विहीन संचालित विद्यालयों के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे मान्यता विहीन विद्यालयों में हडक़ंप मच गया।
बुधवार को नवागंतुक एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने क्षेत्र के मान्यता विहीन विद्यालयों सिटी पब्लिक स्कूल मऊ, सरस्वती विद्या मंदिर मऊ, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल मऊ व रामलली मेमोरियल पब्लिक स्कूल मऊ विद्यालयों में पहुंच मानकों व मान्यता सम्बंधित प्रपत्रों की जांच की। जांच के दौरान सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विष्णु भदौरिया ने बताया की पिछले दो वर्षों से बिना मान्यता के विद्यालय चल रहा जिसे इस वर्ष श्री ऊंचेस्वर शिशु सदन मऊ स्कूल में समाहित कर दिया गया। मौके पर प्रबंधक इस बात का साक्ष्य एसडीएस के समक्ष प्रस्तुत न कर सके और न ही श्री ऊचेस्वर शिशु सदन की सम्बद्धता या समाहित सम्बंधित कोई अभिलेख ही दिखा पाए। मौके पर उपजिलाधिकारी की जांच में बच्चों ने पूछतांछ में विद्यालय का नाम सिटी पब्लिक स्कूल ही बताया। जिस पर उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित उच्चाधिकारियों से मान्यता विहीन विद्यालय के प्रबंधक पर कड़ी कार्यवाही कर बच्चों के शैक्षिक भविष्य हेतु मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षण कार्य कराये जाने की बात कहीं। अन्य विद्यालयों के मानकों व प्रपत्रों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने की चेतावनी दी है।