डीएम अंकल स्कूल तो खुल गए,लेकिन हम लोग कैसे जाए अपने स्कूल

360

महराजगंज रायबरेली
मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार बालिकाओं/महिलाओ क़ी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही। इसके बावजूद तहसील मुख्यालय से पांच सौ मीटर क़ी दूरी पर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज मुख्य द्वार के बाहर सड़क क़ी मरम्मत ना होने व अगल बगल क़ब्जा होने से आने जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भरा रहता हैं जिसके चलते विद्यालय आने जाने वाली बालिकाए एवं शिक्षिकाएं इसी रास्ते से होकर गुजरने क़ो मजबूर हैं।
बताते चले क़ी बछरावां रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में करीब तीन सौ बालिकाएं अध्ययनरत हैं जिनका मुख्य द्वार के करीब दूषित पानी भरा होने एवं अतिक्रमण के चलते पानी निकास ना होने से आवागमन में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा। जिस पर किसी भी जिम्मेदार द्वारा कोई भी प्रयास नही किया जा रहा। जिसके चलते आए दिन गिर कर चोटिल होने एवं ड्रेस खराब होने क़ी समस्याओं का सामना बालिकाओं एवं शिक्षक स्टाफ क़ो लगातार करना पड़ रहा। यही नही पास ही स्थित घेरा गांव के लोगो के आवागमन का मुख्य रास्ता इसी पानी भरे मार्ग से होकर गुजरता हैं किन्तु समस्या के निजात क़ी फुर्सत ना ही उपजिलाधिकारी सविता यादव क़ो हैं और ना ही नगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान दे रही। ताजुब क़ी बात तो यह हैं क़ी विद्यालय क़ी प्रधानाचार्या द्वारा भी इस प्रकरण के लिए किसी प्रकार क़ी लिखा पढ़ी नही क़ी जा रही। जिससें समस्या जस क़ी तस बनी हुई हैं।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसरेनी विधानसभा प्रभारी विनीत शुक्ला की अगुवाई मे हर बूथ हो रहा है मजबूत
Next articleआखिर पांच बजे के बाद ही तहसील में जमानत के लिए क्यो भेजती हैं पुलिस, एसडीएम ने दिए निर्देश