डलमऊ (रायबरेली)। डीएम व एसपी ने नमामि गंगे योजना के काम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन सिंचाई को फटकार लगाई। शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे घाटों की हकीकत को जानने के लिये अचानक डलमऊ गंगा घाट पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सावन माष में होने वाले स्नानों पर घाटों की बैरिकेडिंग लगवाने के निर्देश नगर पंचायत डलमऊ के कर्मियों को दिये वहीं सिंचाई विभाग के एक्सियन सिद्धार्थ कुमार को नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे काम में बोरियों के बारे में जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी ने एक्सियन को फटकार लगाते हुए आगे बढ़ गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ी बनवाने के लिये कहा। निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी ने नौका बिहार करते हुये सभी घाटों का निरीक्षण कर हकीकत जानी। वही नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने कलक्टर से कार्तिक पूर्णिमा मेला को सरकारी मेला किये जाने की बात उठाई। मौके पर सीओ बिनीत सिंह, एसडीएम जीतलाल सैनी, कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्र, नगर पंचायत लिपिक सोहराब अली, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।