रायबरेली – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आईटीआई प्रांगण में सभी विधान सभावार मतगणना आदि कार्य हेतु आईटीआई प्रांगण का निरीक्षण किया।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देश दिये कि जहां स्ट्रांग रूम बनने है वहां सफा-सफाई, पुताई आदि भी करा दें इसके अलावा वाहन आदि खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल देखा। उन्होंने कहा कि शीघ्र से शीघ्र सभी कक्षों में बिजली पखें आदि की व्यवस्था को दुरूस्त करवा लें सभी शौचालय की साफ-सफाई भी कराये। मोबाईल टायलेट भी रहेंगे उनके खड़े करने का स्थान भी चिन्हित कर लें बैरिंकेटिग कहा-कहा होनी उसे भी देख लें। टेण्ट आदि की व्यवस्था भी दुरूस्त रहें। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडी सूचना प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 आर0एन0 त्रिपाठी सहित सभी व्यवस्था के चाक-चोबन्द कराने वाले अधिकारी/कर्मचारी/ठेकेदार भी मौजूद थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट