डीएम-एसपी ने लोक सभा सामान्य मतगणना कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्ट्रांग रूम व पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण

188

रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आईटीआई प्रांगण में सभी विधान सभावार मतगणना आदि कार्य हेतु आईटीआई प्रांगण का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियां को निर्देश दिये कि जहां स्ट्रांग रूम बनने है वहां सफा-सफाई, पुताई आदि भी करा दें इसके अलावा वाहन आदि खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल देखा और निर्देश दिये पार्किंग स्थल पर मिट्टी के ढेंले जहां है उसे हटाकर समतल करें। इस मौके पर मुंशीगंज स्थित एम्स में भी व्यवस्थाओं को देखा गया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 आर0एन0 त्रिपाठी मौजूद थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article(आईजीआरएस) में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
Next articleअभिभावक संगोश्ठी एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन