डीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, साप्ताहिक बन्दी के दिन खुल रही सलोन में दुकाने

224

सलोन,रायबरेली।सलोन के दुकानदार साप्ताहिक बंदी के आदेश को हवा में उड़ाए हैं। बंदी के दिन भी सलोन नगर की दुकानें खुली रहती हैं। सातों दिन काम के एवज में दुकानदार कर्मचारियों को अलग से पारिश्रमिक भी नहीं देते हैं।सलोन नगर में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन तय है। इस दिन क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को बंद रखने के आदेश है। बंदी के दिन भी दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहते हैं। इससे कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन काम करना पड़ता है।
जबकि छुट्टी लेने पर कर्मचारियों की उस दिन के पैसे काट लिए जाते हैं।विदित हो कि डीएम नेहा शर्मा,शुभ्रा सक्सेना के बाद वर्तमान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने रायबरेली जनपद के अलग अलग बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित की थी।जिसमे सलोन की स्पताहिक बन्दी बुधवार के दिन निर्धारित की गई थी।लेकिन इसके बावजूद सलोन नगर के लगभग दो दर्जन दुकानदार आदेशो की धज्जियां उड़ाते नजर आते है।इस सम्बंध में व्यापार मंडल अध्यक्ष चौधरी सऊद और मोनू अरोड़ा ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लोगो से निवेदन कर बुधवार सफल बन्दी बनाने का आह्वान किया था।लेकिन उनके निवेदन को भी रद्दी की टोकरी में डाल कुछ दुकान मनमानी करने पर उतारू है।इस सम्बंध में श्रम विभाग के अधिकारी का कहना है कि अगले बुधवार को टीम सलोन में निरीक्षण करेगी।और जो भी प्रतिष्ठान खुली पाई गई उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही तय की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleबीएसए साहब का उठता नही फोन ,आंगनबाड़ी ट्रेनिंग में कागजो में बट रहा हैं नाश्ता, खाना
Next articleराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान