डीएम के कड़े निर्देश के बाद जगा पशुपालन विभाग, आवारा मवेशियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

151

रायबरेली। जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर शहर की सड़कों व मोहल्लों में घूम रहे आवारा छुट्टा मवेशियों को पकड़ने व उन्हें गौशाला पहुँचाने का कार्य पशु पालन विभाग ने आज शूरु कर दिया।

जिला मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने सड़को पर घूम रहे छुट्टा जानवरों की धरपकड़ शुरू कर मलिकमऊ,सारस होटल, आईटीआई,रतापुर आदि जगहों पर सड़क के किनारे घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़ कर डीसीएम में लादकर कान्हा गोवंश विहार त्रिपुला पहुंचाया और अपने जानवरों को छुट्टा छोड़ने वाले पशुस्वामियों के ऊपर जुर्माना भी लगाया।जिसमे आज 2000 का जुर्माना भी वसूला गया।

पशुपालन विभाग सतर्क हो जाये तो दुर्घटनाओं से मुक्त होंगे राहगीर।

जिस तरह एक महीने पहले शहर में पशुओं के चिन्हीकरण का कार्य शुरू किया गया और बीच मे ठप कर दिया।जिसके कारण शहर में आवारा पशुओं के सड़को पर आने का सिलसिला कम नही हुआ।लेकिन जिस तरह आज यह अभियान चलाया गया, इसी तरह एक हफ्ते चला दिया जाएगा तो निश्चित ही आवारा जानवरो से राहगीरों को निजात मिलेगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ विशाल भंडारा
Next articleअदिति सिंह व वेदांती सिंह ने डायट परिसर में वृक्षारोपण कर डायट में शुरू हुआ डीएलएड 2019 का नवीन सत्र