डीएम ने कार्तिक मेले की तैयारियों का लिया जायजा

321
Raebareli News: डीएम ने कार्तिक मेले की तैयारियों का लिया जायजा

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ गंगा तट पर लगने वाला ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की चल रही तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसपी सुजाता सिंह ने निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम ने सभी विभागों को एक हफ्ते के अंदर कार्यपूर्ति करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मातहतों को मेले की चल रही तैयारियों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये। सिंचाई विभाग के द्वारा नहर की पटरियों की साफ-सफाई और बिजली विभाग को नये खम्भों पर विद्युत आपूर्ति की सप्लाई को जल्द चालू करने के निर्देश दिये। डीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ व अन्य कर्मियों के साथ रानी शिवाला घाट, वीआईपी घाट, पक्का घाट, मठ घाट किला घाट के साथ-साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर किया साफ-सफाई के निर्देश दिये। वहीं नमामि गंगे योजना के तहत बन रहे घाटों पर लगे वर्कर रोहित सिंह से कहा कि जितने में घाटों का निर्माण होना है उतने में ही निर्माण कार्य कराएं घाटों पर अव्यवस्था न फैलाये ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कतें न हो। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी विभाग एक हफ्ते के अंदर दिये गये कामों को पूरा करके कार्यपूर्ति आख्या प्रस्तुत करें। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेशदत्त गौड़ में जिलाधिकारी से कहा कि सेरन्दाजपुर मोहल्ले में विद्युत पोल नहीं लगे हुये। यह मेला क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। डीएम ने इस मार्ग पर पोल लगवाये जाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम जीतलाल सैनी, कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्र, लिपिक शोहराब अली, परवेज उर्फ जावेद खान, मानवेन्द्र मिश्र, फिरोज आलम, विनोद निषाद, सतीश, आशीष श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Previous articleप्रबुद्ध पिछड़ा वर्ग भाजपा की बैठक सम्पन्न
Next articleराष्ट्रीय बजरंग दल की सभी इकाईयां भंग