डीएम ने की कुंभ मेले के आयोजन की समीक्षा 

107

रायबरेली। कुंभ-2019 मेले के आयोजन की समीक्षा बैठक डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में की गई। डीएम ने बैठक में नगर के व्यापारी बन्धुओं को निर्देश देते हुए कहा कि पेट्रोल पम्प, होटल, ढाबों पर शौचालय की व्यवस्था कराई जाये और पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

जिलाधिकारी ने होटल मालिकों को निर्देश दिये कि शहर के बाहर लंगर आदि की व्यवस्था की जाये और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पानी-चाय आदि की व्यवस्था कराई जाये। जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर होटल मालिका को कहा कि कम से कम 7 से 8 सौ तक के लोगों को अल्पहार की व्यवस्था भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य पर्व के दो दिन पहले और एक दिन बाद गाडिय़ों का डायवर्जन किया जायेगा। समस्त तहसीलों में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने और मजिस्टे्रट की डयूटी लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये। सीओ सीटी को निर्देश दिये कि बैरियर आदि स्थानों पर पुलिस की 8-8 घंटों की ड्युटी लगाई जाये जिससे कि यात्रा ट्राफिक जाम की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि साफ-सफाई की विशेष निगरानी की जाये और स्टेशनों पर भी सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त की जाये, जहां-जहां कूड़ेदान नहीं है उन स्थानों पर कूड़ेदान की व्यवस्था को रखा जाये। इस मौके पर समस्त एसडीएम, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, जयचन्द्र पाण्डेय, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष सहित व्यपारी बन्धु और होटल के मलिक उपस्थित रहे।

Previous articleपति ने जहर खाकर ससुराल में दी जान
Next articleएमएलसी ने सैकड़ों गरीबों में वितरित किए कंबल