रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कठवारा से नवोदय विद्यालय तक की आरईएस द्वारा पीएमजीएसवाई पुन: निर्मित सडक़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सडक़ में कई जगह काली सडक़ के स्थान पर सफेदी दिखाई पड़ रही थी। सडक़ के किनारे नाली भी व सडक़ सुरक्षा के लिए किनारे पर ईटों की लेयर स्पष्ट नही थी। जिस पर डीएम ने चार स्थानों पर रूक कर सडक़ की खुदाई सैम्पल के रूप में कराई। कमिया पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि कमियों को दूर करते हुए अगले सप्ताह फोटो के साथ पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधिशाषी अभियन्ता आरईएस आरके सचान ने बताया कि बरसात के दिनों में सडक़ पूरी तरह से डूबी हुई थी। जिससे सफेदी आ गई है। सडक़ तीन मीटर थी जिसे 3.75 मीटर चौड़ा किया गया है। रोल्ट काम्पलेेक्शन का कार्य बरसात के कारण हल्का हो गया है। जिसे मौसम खुलते ही दुरूस्त कर लिया जायेगा। साइड की ईंट सुरक्षा के उद्देश्य से लगी हुई है जो पानी के कारण धंस गई है। जो स्पष्ट नहीं दिख पा रही है।