डीएम ने सोलिड बेस्ट मैनेजमेन्ट केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

109

कचरा-कूड़े का निस्तारण युद्ध स्तर पर कर शहर को कुड़ा-कचरा मुक्त करें : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पीएससी के सामने सोलिड बेस्ट मैनेजमेन्ट केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किये जा रहे कचरा कुड़ा निस्तारण कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के 34 वार्डों को कुड़ा-कचरा रहित करें, चाहे इसके लिए स्टाफ बढ़ाये साथ ही मशीन के सभी ईकायों को क्रियाशील करें। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रामिक के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाये। उन्हें जूते, फुल ड्रेस पहनाकर व सुरक्षा मुहैया कराकर लिया जाये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 28 गाडि़या कूड़ा-कचरा उठाने के लिए लगी हुई है। उन्होंने सभी गाडि़यों की जानकारी भी प्राप्त की। इसके अलावा धर्मकांटा पर गई व कितनी गाडि़या आज कचरा लाई तथा तैयार खाद कितनी बाहर गई इसकी जानकारी ली। उन्होंने कम्पनी का अनुबद्ध पत्र भी देखा और कहा कि इसकी समीक्षा करने की जरूरत है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने अन्य प्रशासनिक कार्यो की भी जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सुपरवाईजर धीरेन्द्र पाण्डेय, ईओ बालमुकुन्द मिश्रा आदि उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमतदाता जागरूकता व होली मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Next articleगेहूँ क्रय केन्द्रों का लक्ष्य निर्धारित