डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना

321

हर वोट कीमती है मतदान करने से व्यक्ति छूटने न पाये- डीएम

जनपदवासियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ बढ़-चढ़ कर ली
रायबरेली । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुपर मार्केट में आयोजित विशाल मतदाता जागरूकता रैली व मतदाता जागरूकता पंजीकरण का शुभारम्भ फीटा काटकर व हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का का मुख्य उदे्दश्य मतदान में वृद्धि लाना है तथा जनता निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल होकर अधिक-अधिक 06 मई 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु अपना वोट डालें। निर्वाचन आयोग द्वारा नवयुवकों एवं भविष्य के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदाता जागरूकता रैली के अवसर सुपर मार्केट में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किये गये प्रयास से मतदान प्रतिशत अवश्य बढे़गा। संविधान हम सभी को समानता का अधिकार देता है। उन्होंने बताया कि मतदान का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। परिवार के लोगों के लिए इस कर्तव्य को हृदय से निभाने के लिए संकल्प करें। प्रत्येक मतदाता अपना वोट देने के लिए संकल्प करें तथा अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए सहयोग तथा प्रोत्साहन करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि विकासशील देशों में मतदान 95 प्रतिशत से अधिक होता है। जिसका अर्थ यहां है कि विकास के लिए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाता को मतदान योग्य व्यक्ति के पक्ष में निष्पक्ष निर्भीक व भय रहित तरीके से करना जरूरी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र/छात्राओं व उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता भव्य रैली व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित मतदाताओ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई- ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को सुपर मार्केट से झण्डी दिखाकर रवाना करवाया जो रैली खोया मण्डी, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क से होते हुए सुपर मार्केट एक संगोष्ठी/पंजीकरण कार्यशाला के रूप में समापन हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पंजीकरण कार्यशाला में अपना वोटर आईडी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फार्म 06 भरकर जनपद से मतदाता होने का आवेदन किया। डीएम/डीईओ नेहा शर्मा व एसपी सुनील कुमार को जनपद का मतदाता फार्म भरने पर एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, डायरेक्टर- रिदम अकादमी डा0 श्रेया, बीएसए पीएन सिंह, डीआईओएस मालवीय, एडीएम ई राम अभिलाष एडी, सूचना प्रमोद कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों स्वयं सेवी संगठन के प्रदाधिकारी एवं व्यापार मण्डल के प्रदाधिकारी बसंत सिंह बग्गा, अवतार सिंह छाबड़ा, मुकेश रस्तोगी, जिला अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, पंकज मुरारका, कृष्ण गोपाल कशौधन, कमलेश चौधरी, ओ0पी0 यादव एडवोकेट, शशि यादव, भौमेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार पासी, शीतलादीन पासी, पूनम तिवारी, बच्चा मिश्रा, ममता मिश्रा, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, जीतकोर छाबड़ा, स्नेहलता त्रिवेदी, सारिका शुक्ला, आशीष सिंह लखीमपुर आदि सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी तथा समाजसेवी ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि जनपद से इससे गर्व है।
मतदाता जागरूकता रैली में एनसीसी, स्काउट गाईड, पीआरडी/होम गार्ड सहित दर्जन से अधिक विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राए बैनर तख्ती लेकर शामिल थे। वहीं कई विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने नाटक, अभिनय आदि की प्रस्तुति कर माध्यम से मतदाताओं को मतदान आदि करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर श्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता सहित रिदम अकादमी रायबरेली के छात्र/छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों फूलों की वर्षा कर आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन आदि की भी जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डा0 श्रेया सहित स्वीप गतिविधियों में अच्छा प्रर्दशन करने वाले को प्रशस्त्रि पत्र भी दिया। कार्यक्रम में मतदाता होने का हमे है गर्व वोट देने को है तैयार बैज भी लगाई गई।

इस अवसर पर एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, डायरेक्टर- रिदम अकादमी डा0 श्रेया, बीएसए पीएन सिंह, डीआईओएस मालवीय, एडीएम ई राम अभिलाष एडी, सूचना प्रमोद कुमार सहित दर्जनों अधिकारियों स्वयं सेवी संगठन के प्रदाधिकारी एवं व्यापार मण्डल के प्रदाधिकारी बसंत सिंह बग्गा, अवतार सिंह छाबड़ा, मुकेश रस्तोगी, जिला अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, पंकज मुरारका, कृष्ण गोपाल कशौधन, कमलेश चौधरी, ओ0पी0 यादव एडवोकेट, शशि यादव, भौमेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, संजय कुमार पासी, शीतलादीन पासी, पूनम तिवारी, बच्चा मिश्रा, ममता मिश्रा, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, जीतकोर छाबड़ा, स्नेहलता त्रिवेदी, सारिका शुक्ला, आशीष सिंह लखीमपुर आदि सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी तथा समाजसेवी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, कुछ ही घण्टे में पुलिस ने हमलावरो को किया गिरफ्तार
Next articleदुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों की साप्ताहिक बन्दी मंगलवार व रविवार :डीएम