जगतपुर (रायबरेली)
पीडब्ल्यूडी विभाग ने गिराये अध्धे,दर्जनों मुंह के बल गिरे हुए चोटिल।तब नहीं तो अब सही,या तो गड्ढा या तो अध्धा। चौक गए ना!!जी हां हम बात कर रहे हैं जिलाधिकारी महोदय के सख्ती से डरे अधिकारियों और कर्मचारियों के दास्ता की।सड़कों की समस्याओं को लेकर जगतपुर क्षेत्र के ग्रामीणो ने सड़क की समस्या रखी थी। जिसको लेकर अधिकारियों के हाथ-पांव फूले और लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के गुड्डो की आनन-फानन में पटाई भी कराई। को लगभग शाम के 6:15 बजे ट्रक से गड्ढे में ईट के टुकड़े डाले गए । जिनका उभार सड़क से लगभग आधा फीट ऊपर था। मुंह अंधेरा होते ही दो पहिया वाहन से गुजरने वाले कम से कम आधा दर्जन से अधिक लोग मुंह के बल गिरे उनकी हैंडल छूट गई गाड़ी असंतुलित होकर गिर पड़े और चोटिल हो गए। अब इन कर्मचारियों को यह कौन बताये कि ईट डालने के बाद उसको बराबर भी करना चाहिए,तारकोल भी डालना चाहिए। वाह री व्यवस्था वाह रे अफसर।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट