डीएम साहब पट्टा मत्स्य पालन का, तालाब में हो रही खेती

307

जगतपुर रायबरेली- ना कानून कायदे का डर ना कारवाही की चिंता दबंग पट्टेदार ने तालाब में धान की रोपाई करवा दिया कस्बे के रामलीला मैदान के निकट तालाब में मछली पालने का पट्टा हुआ था तहसील प्रशासन ने तालाब की भूमि खेती करने के लिए पट्टेदार को मना किया था मामला
जगतपुर कस्बे के रामलीला मैदान के निकट तालाब का है जहां पर आशा देवी पत्नी नंदलाल गोड़िया के नाम मछली पालने के लिए तलाब का पट्टा हुआ था पट्टेदारके पति नंदलाल गोड़िया अपनी दबंगई पर उतर कर तालाब के गाटा संख्या 14 17व 14 19 के कुछ भाग में मछली पालते और अधिकांश भाग में हर साल धान की खेती करता है क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा इस गैरकानूनी कार्य को रोक गया और नोटिस भी दी गई मामले थाने तक पहुंचा था नंदलाल ने भविष्य में धान की खेती न करने के लिए माफी भी मांगी थी किन्तु इस बार नंदलाल गोड़िया मनमानी और दबंगई पर उतर कर तालाब की जमीन पर फिर धान लगवाना सुरु कर दिया क्षेत्र के जागरुक लोगों ने एसडीएम ऊँचाहार से इस गैर कानून को रुकवाने की मांग की है

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleटॉफी देने के बहाने मासूम को दरिंदे ने हवस का शिकार बना डाला
Next articleलकडकट्टो का बोलबाला हरियाली पर चला रहे हैं आरा