डीएम साहब जिले में समय से नही मिल पा रही किसानों को खाद ,सुबह से शाम तक लाइन लगाए खड़े रहते है किसान

371

किसानों को काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल रही है यूरिया

ऊँचाहार रायबरेली

पूरे जिले में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है किसान सुबह से ही खाद पाने के लिए लाइन में लग जाता है परंतु शाम होते होते उसके हाथ में खाद नहीं लगती और व निराश होकर वापस घर लौट जाता है वहीं इफको केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है सोमवार क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको केंद्र पर सुबह 9 बजे से काफी लंबी लाइन देखने को मिली किसान सुबह से ही लाइन में लग गए कंदरावां के किसान उदय भान ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वह यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं परंतु अभी तक खाद नहीं मिली है वही अशोक कुमार जब्वारीपुर संतराम पट्टी रहस कैथवल राजाराम खरौली रमाकांत इटौरा बुजुर्ग पिंटू कैथवल शंकर ऊंचाहार फूलचंद , जगन पचखरा आदि ने बताया कि सुबह से ही आधार कार्ड लेकर लाइन में लगे हैं परंतु दोपहर हो गया है अभी तक यूरिया खाद मिल नहीं पाई है वही एक तरफ किसान आवारा जानवरों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऊंचाहार सर्विस रोड दलदल में तब्दील व्यापारी परेशान
Next articleभारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की हटाई गई होर्डिंग को पत्रकारों के विरोध के बाद पुलिस ने पुनः लगवाया