ऊंचाहार (रायबरेली)। एक तरफ प्रदेश की बीजेपी व केंद्र की मोदी सरकार साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कह रही है। इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है लेकिन सरकार के मंशा पर पलीता लगा रहे हैं। सरकारी सफाई कर्मी आए दिन क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं से सफाई कर्मियों के काम न करने की शिकायतें आती रहती हैं किंतु इन सफाई कर्मियों पर कार्रवाई न होने के कारण यह सब मजे काट रहे हैं और सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद ग्रामीणों को नालियों की सफाई करना पड़ती है। ऐसा ही एक मामला ऊँचाहार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे में देखने को मिला जहां के गांव वाले सफाई कर्मी के न आने पर खुद ही मिलकर साफ सफाई करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप लोग सफाई कर रहे हैं सफाई कर्मी यहां तैनात नहीं है क्या? तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सवैया राजे व राजस्व ग्राम जमालपुर माफी में कुल मिलाकर तीन सफाई कर्मी तैनात हैं, इसके बावजूद गांव में सभी नालियां भँटी पड़ी हैं, यह मालूम नहीं चलता है कि सड़क कहां है और नाली कहां है। बरसात के मौसम में नाली में कीचड़ भर जाने के कारण सड़क तक कीचड़ भर जाता है। ऐसे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, साथ ही ग्रामीणों में बताया कि सफाई कर्मी गांव के प्रधान के यहां आते हैं और हाजिरी भर कर वहीं से चले जाते हैं, उन्हें साफ सफाई से कोई मतलब नहीं रहता है। कहां तक ये बात सही है तो जांच करने के बाद ही मालूम चलेगा। मगर अगर इस तरीके की बातें हैं तो सफाई कर्मियों द्वारा बहुत ही लापरवाही बरती जा रही है अब इस मामले में देखने वाली यह बात है कि सफाई कर्मियों खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट