डीह पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, लूट के माल के साथ चार गिरफ्तार

214

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुखलाल पुत्र महाराज निवासी ग्राम कमालपुर बड़ेला ने डीह थाने पर शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कमालपुर बगैरा की सप्ताहिक बाजार में गल्ले की दुकान पर खरीदारी कर रहा था। तभी चार लड़कों द्वारा दो मोटरसाइकिल से मेरे गल्ले की दुकान पर तमंचा दिखाकर मेरा थैला लेकर भाग गए। जिसमें 15000 रुपये थे। डीह थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस घटना के अनावरण में सर्विलांस टीम, स्वाट टीम के अथक प्रयास से लूट में शामिल चारों लुटेरों को लूट के 14000 रुपये तथा अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इमरान पुत्र नसीम निवासी पूरे दून्दी तेंदुआ, फिरोज खान उर्फ बद्दू खां निवासी पूरा मजरे तेंदुआ थाना फुरसतगंज, रुखसार पुत्र इस्माइल, आस मोहम्मद उर्फ मोटे पुत्र हवलदार निवासी रजाई पुरवा मजरे फतेहपुर के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, चार कारतूस 12 बोर, 3 मोबाइल लूटा गया झोला,14000 रुपये और मोटरसाइकिल के साथ सभी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी डीह अनिल सिंह, स्वाट प्रभारी जय प्रकाश यादव, अखिलेश चंद्र पांडे, अमरेश त्रिपाठी, पीयूष सिंह, श्याम चंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह आदि लोगों ने गिरफ्तार किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालो पर होगी कार्यवाही : डीएम
Next articleबालिकाओं को सशक्त एवं निर्भीक बनाने का सशक्त माध्यम है मीना मंच: पीएन सिंह