डेंगू से बचना है तो रखो आसपास सफाई: डॉ राधाकृष्णन

126

महराजगंज (रायबरेली)। डेंगू रोग के लक्षण के बारे में हमारे संवाददाता ने अधीक्षक डॉ राधा कृष्णन से पूछा तो उन्होंने बताया कि ये(एडीज एजिस्टाई )नामक मच्छर द्वारा ये रोग फैलाया जाता है। तथा डेंगू रोग स्वतः समाप्त होने वायरस जनित रोग है।डेंगू रोग के लक्षण-अक्समात तेज सिर दर्द व बुखार का होना,मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,आंखों के पीछे दर्द होना जो की आंखों को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना एवं उल्टी होना गंभीर मामलों में नाक मुंह मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर चकत्ते उभरना,।वहीं डॉ राधाकृष्णन ने आगे बताया कि डेंगू रोग से कैसे बचा जा सकता है-पानी से भरे हुए बर्तनो व टंकियों आदि को ढक कर रखें। यदि आपके घर में कूलर रखा है तो उसको खाली करके सुखा दे,यह मच्छर दिन के समय काटता है,ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढके,डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है, बुखार उतरने के लिए पैरासिटामाल ले सकते हैं, एस्प्रीन या अन्य दावाईयो का इस्तेमाल अपने आप ना करें डॉक्टर की सलाह ले, डेंगू के हर रोगी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजगतपुर में धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मोत्सव
Next articleभूकंप से पीओके में भारी तबाही, मीरपुर में मीरपुर में चार की मौत, 76 घायल