डॉ. रश्मि शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि

381
Raebareli News: डॉ. रश्मि शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि

रायबरेली। हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षकों का शिक्षण कार्य के प्रति अभिवृत्ति तथा कार्य संतुष्टि विषय पर न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल की सहप्रबंन्धिका रश्मि शर्मा ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौडगढ़ राजस्थान से पीएचडी कर शिक्षा के क्षेत्र में एक और सराहनीय योगदान दिया। डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में तरह तरह की समस्याएं आ रही है और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके कारण शिक्षकों की अपने शिक्षण कार्य के प्रति संतुष्टि का विषय चुनकर हमने प्रयास किया है, कि शिक्षा को और कैसे रोचक बनाया जाए ताकि बच्चों को इसके लिए अत्यधिक प्रेरित किया जाए साथी शिक्षक भी बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें। श्रीमती डॉ. शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह पीएचडी की उपाधि डॉ. नरेश चंद्र श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर मीरा दुबे के मार्गदर्शन में प्राप्त की है। इसके लिए उन्होंने उन सभी सहयोगियों का आभार जताया जिन्होंने उनके इस कार्य में उनका सहयोग किया है। रश्मि शर्मा को मिली पीएचडी उपाधि पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने बधाई दी। जिनमें मुख्य रूप से न्यू स्टैंडर्ड ग्रुप ऑफ  स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा, एलएस प्रजापति, जॉन एलिजाबेथ नैथन, राजीव सिंह, एडवोकेट शिवाकांत शर्मा, सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव, आरबी सिंह, डा. मनीष चौहान, डा. राजीव सारंगी, डा. अवधेश सिंह, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, आरपी शर्मा, समाजसेवी डॉ. श्रेया, यूपी मीडिया क्लब के कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, यूपी राज्य मुख्यालय संवाददाता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी एवं यूपी के राज मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा, स्टेट कोऑर्डिनेटर अनुराग यादव, समेत अनेक लोगों ने बधाई दी।

Previous articleहवन-पूजन से हुआ रायबरेली महोत्सव का आगाज
Next articleमानवता के उपासक संत गाडगे को दी श्रद्धांजलि