ड्रोन कैमरे से असामाजिक गतिविधियों की होगी निगरानी : शुभ्रा सक्सेना

32

आईएएस टापर डीएम ने युवाओं मेहनत व लगन से पढ़ने लिखने के साथ रचनात्मक कार्यो से जुड़े रहने का किया आहवान

गंगा जमुना तहजीब आपसी भाईचारा सौहार्द जनपद की मिसाल है जिसे रखे कायम : डीएम

रायबरेली। हमारी राष्ट्रीयता तभी अधिक मजबूत होगी जब हम सभी लोगों मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहें परस्पर एक दुसरे के काम आये। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी मिलकर समाज में समरसता बनाये रखें। भाईचारा, एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करने के साथ ही महिलाए कमजोर वर्ग को यथा सम्भव मद्द करें। युवा अपनी शक्ति का रचनात्मक सकारात्मक कार्यो में लगाकर समाज व देश के विकास में आगे आये। इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का लाभ भी जन-जन तक पहुचाए। उन्होंने कहा कि जनपद में भाईचारा व सौहार्द गंगा जमुना तहजीब बनाये रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी जनपद की निगरानी की व्यवस्था की जा रही है।

यह उदगार बचत भवन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2009 की आईएएस टापर रही नवागन्तुक जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आहवान करते हुए कहा कि परिवार व आस पड़ोस में युवाआें की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें मेहनत लगन के साथ पढ़ाई लिखाई बेहतर करने के साथ ही रचनात्मक सकारात्मक कार्यो के साथ ही संस्कारों की जोड़े रखने का आहवान किया है। उन्होंने अयोध्या मामले में सम्भावित फैसले के मद्देनजर पर सभी धर्मो व सम्प्रदाय के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय को सभी धर्म के लोगों को स्वीकार करना होगा तथा निर्णय के दौरान महौल को सामान्य बनाये रखा जाये यह सब धर्मो के लोगों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक, वास्टएप पर किसी भी प्रकार की गलत टिका-टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। शान्ति और काननू व्यवस्था पूरी तरह से बरकरार रहे सभी में भाईचारा बना रहे इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है संवेदनशीलता के हिसाब से ही सुरक्षा खाका तैयार कर पुलिस, खुफिया तंत्र अलर्ट कर दिया गया है तथा निरन्तर फ्लैग मार्च अधिकारियों का भ्रमण जारी है। शान्ति कमेटियों की बैठक आयोजित की जा रही है। समाज के जागरूक सभी धर्मो के आमजनों से भी सम्पर्क कर क्षेत्र की संवेदनशीलता को बनाये रखने का जायजा लिया जा रहा है। सोशल साइट्स पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को कतई बक्शा नहीं जायेगा तथा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में वर्तमान में धारा 144 भी प्रभावी है। इसके प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी लोगों से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्रों में मिलजुल कर रहे और अपने क्षेत्रों की कड़ी निगरानी करे तथा अफवाह फैलाये जाने वालों पर निगरानी करके उन्हें विरूद्ध प्रशासन को इख्तीला भी करते रहे। अफवाह फैलाये जाने वालों पर कानून अपना कार्य करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे शान्ति व्यवस्था को बनाये रखें तथा नगर व गांव के प्रमुख मार्गो पर पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च समय-समय पर निकाला जाये। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे तथा गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों की सूचना तत्काल दें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तत्काल अमल में लायी जाये। उन्होंने सभी समाज सेवियों व जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वह ऐसा कोई कार्य किसी के बहकावें में आकर कतई न करें जिससे कि कानून का उल्लंघन हो। इस दौरान एडीएम ई राम अभिलाष व एएसपी शशी शेखर सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति अपने घरों की छतो पर पथर, ईट, लाठी, डंडा आदि अप्रिय वस्तु न रखें उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जायेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। जनपद में आपसी भाईचार सौहार्द गंगा जमुना तहजीब की मिसाल है जिसे कायम रखा जाये सभी वर्ग के लोग मिलजुलकर रहते है पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके अलावा समाज सेवी सरदार अवतार सिंह छाबड़ा, रामूदादा, मो0 मुकीम उर्फ चंदन, महेन्द्र, अतुल गुप्ता, पूनम तिवारी, स्नेहलता त्रिवेदी एवं कई जनप्रतिनिधियों सहित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसड़क दुर्घटना में बैंककर्मी हुआ घायल
Next articleआखिर क्यों ये पिता पूरे परिवार के साथ करना चाहता है आत्महत्या, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार