तबलीगी जमात में शामिल दो लोगो पर नसीराबाद पुलिस ने लिखा मुक़दमा

99

नसीराबाद(रायबरेली)नगर पंचायत नसीराबाद से दो जमातीयों को पकड़कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा उन्हें जांच के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेज दिया है ।नसीराबाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर तबलीगी जमात से जुड़े दो व्यक्तियो को पकड़कर महामारी से संबंधित धाराओं के तहत मुक़दमा लिख कर दोनों जमातियों को कोरोना परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नगर पंचायत नसीराबाद के शरीफ और ग़ुलाम नाम के दो जमातियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चले कि दोनो जमाती निजामुद्दीन स्थित मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे वहां से वे चालीस दिन की जमात में आंध्रप्रदेश चले गए थे जहां से अपने घर नसीराबाद आए और प्रशासन के बार बार मुनादी करवाने के बाद भी उन्होंने अपने बारे में सूचना नही दी और
नगर में घूम रहे थे जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहा।इन लोगो के बारे में प्रशासन को खबर लगते ही प्रशासन ने इनको गिरफ्तार करके कार्यवाही करते हुए फिलहाल ज़िला अस्पताल भेज दिया जहां पर इनका कोरोना का परीक्षण किया जायगा।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleबीजेपी कार्यकर्ताओं ने वितरित किए लंच पैकेट व खाद्य सामग्री
Next articleभूखों को दे रहे भोजन जान है तो जहान है गायत्री गंगा ग्रुप सदैव आपकी सेवा के लिए तैयार