तबेले में बंधी गर्भवती भैंस को अज्ञात चोरों ने किया पार

369

ऊंचाहार रायबरेली

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे चांदन मजरे सवैया राजे में तबेले में बंधी गर्भवती भैंस को बीती रात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया सुबह जब घरवाले मवेशी को चारा देने गए तो घटना की जानकारी हुई परिवारी जनों ने भैंस को काफी दूर गांवों में खोजा मगर उसका पता नहीं लगा पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है उक्त गांव निवासी शिव प्रताप मौर्य की भैंस तबेले में बंधी थी शाम को चारा देने के बाद सब लोग खाना खाकर बगल बने कमरे में सो रहे थे ।

सुबह जब परिजन तबेले में मवेशियों को चारा देने गए तो दंग रह गए वहां से एक मुर्रा गर्भवती भैंस गायब थी जिसकी पीड़ित ने खूब खोजबीन की परंतु कहीं भी भैंस का पता नहीं चला पीड़ित ने बताया कि चोरों द्वारा भैंस को खोल कर ले जाया गया और सड़क पर पिकअप पर लादा गया क्योंकि चोर जिस रास्ते से भैंस को खोल कर ले गए थे उधर से भैंस के व चोरों के पैर के निशान बने हुए थे चोर गर्भवती भैंस जिसकी इस समय कीमत लगभग पचास हजार रुपए थी उसी को खोल कर ले गए हैं बाकी दो भैंस अभी भी वहां पर बधी हुई हैं वहीं कड़ाके ठंड में हुई इस भैंस चोरी की घटना से इलाके के भैस व गाय पलकों में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ ही पुलिस के लिए थी एक बार फिर सिरदर्द बन रहे हैं भैंस चोर फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकरसड़ा गाँव से उजाड़े गए पीड़ित 13 मुसहर परिवारों को एसडीएम ने 13 बिस्वा जमीन का पट्टा आवंटित किया।
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने दुपट्टा का सहारा लगा करी अपनी जीवनलीला समाप्त