डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने डलमऊ में स्थित अस्थाई गौशाला का मंगलवार को निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गौशाला में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली गौशाला में काम कर रहे कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई मवेशियों के लिए पानी चारा व दाने की व्यवस्था दुरुस्त रखें यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र के डलमऊ फतेहपुर मार्ग के मसान घाट पर स्थित अस्थाई अधूरा गौशाला जो कि पिछले कई महीनों से बन रहा है अभी वह पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो पाया और क्षेत्र के आवारा मवेशी अधूरे गौशाला में रखे जा रहे हैं कड़ाके की पड़ रही ठंड में मवेशियों के लिए ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल लगाकर कर्मचारियों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है मवेशियों के लिए चारा पानी दाना आदि की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा किया जा रहा है मंगलवार को गौशाला में मवेशियों की देखभाल की हकीकत जानने के लिए डलमऊ तहसीलदार पति त्रिपाठी पहुंचे और वहां पर मवेशियों की देखरेख में लगे कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि मवेशियों की देखरेख में कोई लापरवाही न बरती जाए अगर कोई लापरवाही बरती गई तो कर्मचारियों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट