ऊंचाहार रायबरेली
शनिवार को यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तहसील ऊंचाहार सभागार में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम केशव नाथ गुप्ता ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन समय समय पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा तहसील व ब्लॉक स्तर पर किया जाता है 25 जनवरी को हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते हैं साथ ही एसडीएम ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों व लोगों से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दोहराई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे कार्यक्रम में मुंबई के मशहूर गायक मनोज अग्रहरि अपनी सुरीली आवाज में मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्त गीतो को गाकर वहां मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही कंदरावा की कीर्तन पार्टी ने भी देशभक्त गीतों पर लोगों का जमकर मनोरंजन कराया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिला अधिकारी केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अनुभव पाठक, नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, प्राचार्य सरस्वती ज्ञान मंदिर एनटीपीसी विंध्यवासिनी त्रिपाठी, वकील धर्मेश पाठक, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य, गायक मनोज अग्रहरि, आदित्य सिंह, रबेन्द्र मौर्य, हनुमंत प्रसाद , ज्ञानेंद्र सिंह यादव सहित तहसील के अन्य कर्मचारी व लोग मौजूद रहे
अनुज मौर्य/ मनोज मौर्य रिपोर्ट