तहसील दिवस में एडिशनल एसपी व एसडीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

60

ऊंचाहार (रायबरेली)। मंगलवार को ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में अचानक एडिशनल एसपी पहुंच गए और वहां आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना साथ ही पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर उन्हें लताड़ भी लगाई कहा की किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही की तो कार्रवाई की जाएगी आज संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में कुल 53 शिकायतें आई जिसमें राज विभाग कि 16 शिकायतें ,पुलिस विभाग की 25 शिकायतें, विकास विभाग की 5 शिकायतें ,वन विभाग की 2 शिकायतें, विद्युत विभाग की दो शिकायतें ,समाज कल्याण की एक शिकायत, चकबंदी विभाग की एक शिकायत ,नगर पंचायत की एक शिकायत इस तरह कुल 53 शिकायतें हैं जिसमें से 4 शिकायतें मौके पर निस्तारित कर दी गई इस मौके पर एडिशनल एसपी रायबरेली नित्यानंद राय, एसडीएम केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अनुभव पाठक, राजस्व निरीक्षक शिवाकांत ओझा, लेखपाल विनोद कुमार मौर्य ,हनुमंत प्रसाद ,रवेद्र मौर्य, सुशील यादव, माल बाबू राजेश कुमार, ACO चिंता कुमार, एसडीओ शिवम वर्मा सहित तहसील के अन्य कर्मचारी व ऊंचाहार ,गदागंज ,जगतपुर थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अनुज कुमार/ मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतो आखिर क्यों 3 दिन बाद किया गया मृतक विजय कुमार का अंतिम संस्कार
Next articleऔर जब जनता ने कहा ऐसा होना चाहिए जिलाधिकारी, जनता के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले लोगो पर चला जिलाधिकारी हंटर