तहसील प्रशासन की लचर कार्यशैली से भूमि पर अवैध कब्जा

196

डलमऊ रायबरेली-तहसील प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते निजी व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरुहार जियायक विकास क्षेत्र दीन शाह गौरा का है जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि विद्यालय की जमीन पर ब्रजरानी पतनी कृष्ण बहादुर विद्यालय के खेल के मैदान पर मकान का निर्माण करवा रही है। जब प्रधानाध्यापक सुशील कुमार स्कूल आए तो ब्रजरानी को मना किया लेकिन फिर भी काम बंद नहीं किया गया। जबकि पूर्व में ग्राम प्रधान व लेखपाल ने नाप कराकर जमीन विद्यालय खेलकूद मैदान जच्चा बच्चा केंद्र हेतु सुरक्षित बता कर काम बंद करवा दिया था । काफी अरसे बाद शनिवार को फिर काम शुरू किया गया । जिससे ग्राम प्रधान ने एसडीएम डलमऊ हल्का लेखपाल व 100 नंबर को सूचना देकर काम बंद करवा दिया। ब्रजरानी को डेढ़ बीशा जमीन आवास हेतु पूरे लेखाई में आवंटित है ।यह बुरी नीयत से विद्यालय परिसर में कब्जा करना चाहती है। प्रधानाध्यापक का कहना है की रविवार को निर्माण पुनः चालू करवा सकते हैं । जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष गदागंज खंड शिक्षा अधिकारी दीन शाह गौरा को दिया गया । यह कोई नया मामला नहीं है इसके पूर्व भी विद्यालय की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं किंतु तहसील प्रशासन कब से तारों को हटाने की जहमत नहीं उठा रहा है।

Previous articleफिजियोथैरेपिस्ट डॉ अनुराग त्रिपाठी का दिव्यांगों के प्रति अनूठा प्रेम
Next articleकिक बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने किया जिले के नाम रौशन