महराजगंज रायबरेली
कम्प्यूटर आपरेटर (मनरेगा) क़े बाद तीन और ब्लाक कर्मियों क़ी जांच में ही रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। तीन कर्मियों क़े और संक्रमित होने क़ी सूचना पर पूरे ब्लाक कर्मियों सहित प्रधानो व समस्याओं का निपटारा कराने ब्लाक आने वालो में दहशत फैल गयी।
बताते चले क़ी बुधवार को कंप्यूटर आपरेटर(मनरेगा) क़ी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर बीडीओ प्रवीण कुमार द्वारा ब्लाक परिसर एवं कार्यालयों को सेनेटाईज कराया गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्क्रैनिग क़े साथ साथ 25 एंटीजन किट से ब्लाक क़े 25 कर्मियों क़ी कोरोना जांच क़ी गयी। जांच क़े उपरान्त दो ग्राम रोजगार सेवक एवं एक लिपिक क़ी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। फिलहाल तीनो पाजिटिव व्यक्तियों का बुधवार को पाजिटिव आए कम्प्यूटर आपरेटर का प्राइमरी कांटेक्टर होने का अंदेशा लगाया जा रहा। वही ब्लाक परिसर में कोरोना बम फूटने से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
इनसेट-
पहली बार सीएचसी महराजगंज टीम द्वारा एंटीजन किट का इस्तेमाल ब्लाक कर्मियों पर किया गया। प्रभारी अधीक्षक भावेश यादव ने किट क़ी खासियत बताते हुए कहा क़ी इस किट का इस्तेमाल कोरोना क़ी जांच क़े संदर्भ में किया जाता है तथा जांच क़े आधे घंटे क़े अंदर ही इस किट क़ी रिपोर्ट भी आ जाती है। मालूम हो क़ी ब्लाक कर्मियों क़ी जांच आज इसी किट से क़ी गयी। जिसमे 25 ब्लाक कर्मियों क़ी जांच में 22 निगेटिव व 3 लोग कोरोना पाजिटिव आए।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट