महराजगंज (रायबरेली)। मंगलवार को वादकारी के कार्य में टाल मटोल करने को लेकर अधिवक्ता व लेखपाल में हुई भिड़न्त के बाद लेखपालों की ओर से तीन अधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे के मामले में अधिवक्ताओं ने बैठक कर कलम बन्द हड़ताल कर दी यही नही पूरे परिसर में घूम घूम कर नारेबाजी करते रहे और लेखपाल के निलम्बन की मांग करते रहे।
अधिवक्ताओं ने बताया कि लेखपालों की मनमानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अधिवक्ताओं पर गलत ढंग से मुकदमा दर्ज कराया गया है जो कि निन्दनीय है।
अनुसासनहीन लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए ताकि आगे से राजस्व कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। गुरूवार को अधिवक्ताओं ने आपस में बैठक कर कलम बन्द हड़ताल का निर्णय किया है। वकीलों ने लेखपाल इन्द्रेश मौर्य की बर्खास्तगी तक विरोध जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं कलम बन्द हड़ताल से तहसील में आये वादकारियों सहित बैनामा आदि कार्य भी प्रभावित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट