तीसरे बड़े मंगल पर जिला पंचायत सदस्य द्वारा आयोजित किया गया विशाल भंडारा, हज़ारों भक्तों ने चखा भगवान का प्रसाद

234

सलोन (रायबरेली)। लाल देह लाली लसे अरु धरि लाल लंगूर’ व हनुमान चालीसा पाठ के स्वर भी गुंजायमान होते रहे। तेज धूप होने के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। हनुमत भक्ति के गीतों के बीच दिनभर जगह-जगह भंडारे आयोजित कर प्रसाद वितरण किया जाता रहा। हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया।कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचलों तक ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमत स्तुति की धूम रही। हमीरमऊ कस्बे के बजरंग बली मन्दिर मे जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने भंडारे का शुभारम्भ कर लोगो को प्रसाद का वितरण किया।इसी क्रम में रविन्द्र यादव ,सुरेश यादव भूपेंद्र यादव,सुशील ,उमेश ,सहित भारी संख्या में भक्तों ने भण्डारे पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम पूरे दिन करते रहे साथ हज़ारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसम्पूर्ण समाधान दिवस को अधिकारी गम्भीरता से लें, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता युक्त तरीके से करें:डी एम
Next articleडीएम व एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने दी ईद-उल-फि़तर की बधाई