तेजी के साथ रात के अंधेरे मे हो रहा अवैध खनन

30

तिलोई,अमेठी-तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत करन गांव के मुजीमाबाद गांव में विगत कई दिनों से सरकारी भूमि पर खनन माफिया रात के अंधेरे में अवैध रूप से खनन कर रहे हैं, पोकलैंड जेसीबी मशीन से खोदकर डमफरो में भरकर यह मिट्टी दूसरी जगह भेजी जा रही है।सरकारी भूमि पर बगैर खनन विभाग के आदेश के अवैध रूप से खनन माफिया खनन कर रहे हैं। तो वही लोक निर्माण विभाग अमेठी द्वारा बनाई गई हाल ही में 4 माह पूर्व बनी सड़क का बुरा हाल हो गया है ,लाखों की लागत से बनी यह सड़क पूरी तरह से अवैध खनन मे लगे डंपर के आवागमन से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इस संबंध में क्षेत्रीय राजस्व कर्मी लेखपाल संजय कुमार चौधरी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अवैध रूप से खनन के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है यदि ऐसा हो रहा है तो खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी , दूसरी ओर तहसील की जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार श्रद्धा सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ वह गंभीर है, खनन माफियाओं के खिलाफ वे जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleफिर सलोन पुलिस के लिए सिर दर्द बने ये जनाब…..!
Next article लोकार्पण से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई जिला पंचायत निधि से  बनी इँटर लाँकिग सड़क